visheshtimes.com

CTET फरवरी 2026 नोटिफिकेशन जारी: परीक्षा तिथि, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता—पूरी जानकारी

शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। CBSE ने CTET का फरवरी 2026 वाला आधिकारिक नोटिफिकेशन 27 नवंबर 2025 को जारी कर दिया है, और इसी दिन से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस ब्लॉग में आपको CTET 2026 exam से जुड़ी हर जरूरी जानकारी मिलेगी। जिससे छात्रों को उचित जानकारी सही समय पर मिल जाए ,जैसे कि आवेदन कैसे करें, कौन पात्र है, exam pattern, syllabus, फीस, और महत्वपूर्ण तारीख।

CTET 2026 notification

CTET 2026 क्या है?

CTET (Central Teacher Eligibility Test) , Central level की पात्रता परीक्षा है, जो CBSE द्वारा आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए पात्रता का काम करता है जो भारत में सरकारी, aided और private स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं।

इसमें दो पेपर होते हैं:

Paper I: कक्षा 1–5 (Primary Teacher) इसको डी एल एड और बी एड दोनो क्राइटेरिया के उम्मीदवार देते हैं।            Paper II: कक्षा 6–8 (Upper Primary Teacher) यह केवल बी एड धारकों के लिए होता है।

इच्छानुसार चाहें तो दोनों पेपर भी दे सकते हैं।

CTET फरवरी 2026: Important Dates

CTET 2026 का नोटिफिकेशन जारी हुआ 27 नवंबर 2025 को और इसी दिन से वेबसाइट आवेदन शुरू ( 27 नवंबर 2025) हो गया। आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 दी गई । जिसमे आवेदक को सिर्फ 22 दिन का समय है। और बात करे एग्जाम डेट की तो 8 फरवरी 2026 (रविवार) को होना है और एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 हफ्ता पहले जारी हो जायेगा।

कौन-कौन आवेदन कर सकता है? (Eligibility Criteria)

Paper I (कक्षा 1–5) के लिए आवेदकों के पास निम्न क्राइटेरिया होनी चाहिए

12वीं पास + 2-year D.El.Ed।                                  12वीं पास + 4-year B.El.Ed

Graduation + D.El.Ed

Paper II (कक्षा 6–8) के लिए आवेदकों के पास निम्न क्राइटेरिया होनी चाहिए

Graduation + B.Ed

12वीं + 4-year B.El.Ed

Graduation + 1-year B.Ed (Special Education)

 

आवेदन कैसे करें? (How to Apply)

CTET February 2026 के लिए आवेदन करना बहुत easy steps है। बस नीचे दिए स्टेप्स को open करके फॉर्म फील करते जाएं –

सबसे पहले ctet.nic.in वेबसाइट खोलें ,लिंक ओपन करते ही आपको“CTET February 2026 Apply Online” लिंक पर क्लिक करके , अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल से रजिस्ट्रेशन करे। उसके बाद फॉर्म में शैक्षणिक योग्यताएँ, पेपर का चयन, परीक्षा केंद्र को भरने के बाद बारी आती है Photo व Signature अपलोड करने की, अपलोड करते ही आपके सामने फीस सबमिट का विंडो ओपन होगा कैटेगरी अनुसार फीस जमा करें और फिर

फाइनल सबमिट करके प्रिंट निकाल लें। और इसे भविष्य के लिए सम्हाल कर रखें।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

बात करे आवेदन फीस की तो

General / OBC ₹1000 प्रथम पेपर , ₹1200 दोनो पेपर के लिए देने होंगे। वहीं बात करे SC / ST / PH ₹500 प्रथमपेपर और ₹600 दोनो पेपर के लिए देने होंगे।

CTET परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

Paper I (Primary Teacher) – 150 अंक

Child Development & Pedagogy – 30

Language I – 30

Language II – 30

Mathematics – 30

Environmental Studies – 30

Paper II (Upper Primary) – 150 अंक

Child Development & Pedagogy – 30

Language I – 30

Language II – 30

Mathematics & Science – 60

या

Social Studies/Social Science – 60

कोई negative marking नहीं है।

CTET सिलेबस 

बात करे सीटीईटी 2026 के सिलेबस की तो शॉर्ट में नीचे दिया गया है, अधिक जानकारी हेतु ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Child Development (Teaching Learning Process)

Language comprehension

Pedagogy

Mathematics (Concept + Pedagogy)

Environmental Studies

Science / Social Science concepts

Exit mobile version