IND vs ENG Test : टीम इंडिया ने 3rd टेस्ट मैच से पहले किया कुछ ऐसा… इंग्लैंड खौफ में।
टीम की तैयारी
Ind vs Eng के बीच दूसरा टेस्ट के तुरंत बाद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुट गया है। टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने पहले मैच के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए कुछ बड़े फैसले लिए है जिसमे खिलाड़ीयों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम मैनजमेन्ट ने खिलाड़ियों के प्रति कड़ा रुख अपनाया है और दो खिलाड़ियों को बाहर कर दिया ।
Ind vs Eng test
इनकी जगह पर ऐसे खिलाडियो को मौका मिला ,जो अपनी तुफानी बल्लेबाजी और जबरदस्त गेदबाजी के लिए जाने जाते है। जिसके कारण इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट से पहले ही दबाव में नजर आ रही है। भारतीय टीम में शमिल किए गये खिलाड़ी वो है जो मैदान पर विरोधी टीम को अकेले दम पर पटखनी दे सकते है। तीसरा टेस्ट मैच Ind vs Eng के बीच बेहद खास और रोमांचक होने वाला है।
भारत और इंग्लैण्ड का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से भिड़ंत होगा ।इंग्लैंड के ऐतिहानिक मैदान पर भारतीयों के लिए यह मुकाबला समय 03.30 पर शुरू होगा जिस पिच पर मैच होगा टेस्ट के हिसाब से संतुलित माना जाता है।
इस पिच का स्कोर 315 रन पहले दिन का औसत रहता है। दूसरी पारी में औसत स्कोर 298 रन रहता है ,तीसरी 256 रन रहता है तथा चौथी पारी में औसत 155 रन रहता है। चौथी पारी का कम रन देखते हुए समझा जा सकता है कि लक्ष्य का पीछा करना कितना मुश्किल है।
Ind vs Eng test: शामिल हुए खिलाड़ी
यहां टॉस जीतने वाली टीम अकसर बल्लेबाजी करने का फैसला करती है। क्योकि शुरुआती दिनों में बल्लेबाजी को अच्छी शुरुआत मिलती है। Ind vs Eng test में भारत ने तीसरे टेस्ट के लिए इसमें कुछ दमदार खिलाडी शामिल किए है। जिससे यह टेस्ट मैच बेहद रोमाचंक होगा । कप्तान ने यशस्वी जायसवाल तथा KL राहुल पर भरोसा जताया है।
Ind vs Eng test 2025:क्या गिल, ब्रैडमैन के रिकार्ड को ध्वस्त…?
बाहर हुए खिलाड़ी
इन दोनो ओपनर ने समझदारी से टीम को संभाला था। इस टेस्ट में टीम में बदलाव करते हुए नायर को बाहर किया तथा उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका दिया। तथा दूसरा बदलाव बुमराह को जगह मिला है।
Note : इस लेख/पोस्ट/जानकारी में दिए गए खिलाड़ी चयन, बदलाव या संभावित टीम संयोजन से जुड़ी जानकारियाँ केवल अटकलों, मीडिया रिपोर्ट्स और उपलब्ध सूत्रों पर आधारित हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) या किसी अधिकृत संस्था द्वारा आधिकारिक पुष्टि होने तक इनकी सत्यता की गारंटी नहीं दी जाती। कृपया अंतिम निर्णय और पुष्टि के लिए आधिकारिक घोषणाओं का इंतजार करें।
1 thought on “IND vs ENG Test : टीम इंडिया ने 3rd टेस्ट मैच से पहले किया कुछ ऐसा… इंग्लैंड खौफ में।”