visheshtimes.com

Ind vs Eng test 2025:क्या गिल, ब्रैडमैन के रिकार्ड को ध्वस्त…?

Ind vs Eng test 2025 :क्या शुभमन गिल , ब्रैडमैन के रिकार्ड को ध्वस्त कर देंगे?
जी हां हम बात कर रहे India vs England 2025 test series की। इंडिया टेस्ट टीम के सबसे युवा कैप्टन बने ,
शुभमन गिल ने जिस तरह का पारी खेला उससे तो यही लगा कि Ind vs Eng test मे ये अपना रिकार्ड बनाने की फिराक में हैं।

Ind vs Eng test series 2025
Shubhman Gill Indian Cricketer

 

Ind vs Eng test 2025 में गिल का स्कोर क्या रहा – 

अभी तक गिल ने 4 पारियों यानी की 2 टेस्ट में 585 रन की बढ़त बना ली है, अभी भी 3 टेस्ट यानी की 6 पारियां है गिल के पास जिसमे 389 रनो की जरूरत है जिससे डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड टूट जायेगा।
आपको बता दें कि शुभमन गिल में Ind vs Eng test series 2025 में,
पहले ही टेस्ट में दोहरा शतक मारा और दूसरे टेस्ट में 1 शतक लगाकर हाफ शतक भी जड़ दिया । जिसने 162 गेदो पर 161 रन बनाया।

Ind vs Eng test कहां खेला गया – 

Ind vs Eng test series 2025 का 1 टेस्ट लीड्स में खेला गया वही 2nd test इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में खेला गया जहां पर इंडिया ने 336 रनों से जीत दर्ज की।
आपको बता दें की अब तक की यह इंडिया की तीसरी जीत थी।
Ind vs Eng test series 2025 का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई को लंदन में खेला जाएगा।

कौन है डॉन ब्रैडमैन –

आपको बता दे की डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान थे जिनका नाम बहुत ही रिस्पेक्ट के साथ लिया जाता है और इन्हे इनके 99 की औसत से रन बनाने के लिए याद करते हैं।

इन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 974 रन बनाए थे । जिस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब शुभमन गिल पहुंच चुके हैं। ब्रैडमैन का ये रिकॉर्ड आजतक कोई तोड़ नहीं पाया है।

लो!आ गया Mahindra का दमदार एसयूवी,जो कर देगा सबकी छुट्टी…

Exit mobile version