महिंद्रा ने भारत में Batman थीम पर आधारित एक इलेक्ट्रिक एसयूवी– Mahindra BE 6 Batman Edition को लॉन्च किया है। यह कार एक EV है, जिसका शानदार लुक लोगो को प्रभावित कर रहा है। आइए जानते हैं इस लिमिटेड एडिशन SUV के बारे में सब कुछ।
इस लिमिटेड एडिशन में सिर्फ 300 यूनिट्स ही उपलब्ध होगी जिसकी बुकिंग 23 अगस्त 2025 से शुरू होगी और डिलीवरी लगभग 20 सितंबर 2025 को Batman Day पर होगी।
परफॉर्मेंस और रेंज की खासियत
Mahindra BE 6 Batman Edition की बैटरी पावर 79 kWh जो लगभग 682 – 683 km का एक लॉन्ग रेंज दे सकती है जो की ARAI क्लेम्ड है। 282 bhp और 380 Nm टॉर्क भी शामिल है। इसकी चार्जिंग 20-80% DC फास्ट चार्जिंग सिर्फ 20 मिनट में हो जाती है।
एक्सटीरियर (बाहरी डिज़ाइन)
Mahindra BE 6 Batman Edition का बाहरी लुक Satin Black पेंट के साथ Alchemy Gold हाइलाइट्स और Batman लोगो फ्रंट डोर, व्हील्स, विंडशील्ड, रियर बम्पर पर “BE 6 × The Dark Knight” और पीछे की ओर Night-Trail प्रोजेक्शन लाइट जो बैट-सिग्नल प्रोजेक्ट करती है
इंटीरियर (interior डिज़ाइन)
Mahindra BE 6 EV में इनसाइड चारकोल लैदर सीट्स के साथ गोल्ड स्टिचिंग का शानदार मिश्रण ,स्टीयरिंग व्हील, कंट्रोलर और डैशबोर्ड पर गोल्ड एक्सेंट्स ,Batman Key Fob और custom boost button ,इन्फोटेनमेंट स्क्रीन पर Batman एनिमेशन सीट्स और डैशबोर्ड पर Batman सिग्नेचर डिजाइन लोगो की डिज़ाइन एक बढ़िया लुक देती है।
फीचर्स
महिंद्रा की इस बैटमैन EV में बैटमैन स्टाइल की इलेक्ट्रिक साउंड स्टार्टअप पर,5-Star Bharat NCAP सेफ्टी रेटिंग, Infinity रूफ और 455L का अच्छा खासा बूट स्पेस है।
कीमत (Price)
इस mahindra BE 6 Batman Edition का प्राइस रेंज ₹27.79 लाख से लगभग ₹30–33 लाख तक हो सकता है।