One Plus Nord CE 5G : सस्ते दामों में 7000 mAh,धमाकेदार फोन की..

One Plus Nord CE 5G : सस्ते दामों में 7000 mAh,धमाकेदार फोन की..

बदलते समय के साथ लोगों को नए फोन की तलाश होती है खास कर युवाओं में स्मार्टफोन का अलग ही क्रेज रहता है,वो भी नये फीचर्स के साथ । आज के इस दौर में लोग ऑनलाइन सर्फिंग को सजग बनाने के लिए बेहतर से बेहतर गैजेट तलाशते है जो उन्हे , उनके सपने को साकार करने में मदद करे, जी हां आज हम बात कर रहे एक ऐसे गैजेट फोन की जो लोगों का सबसे पसंदीदा साबित हुआ है

, हम बात कर रहे ONE PLUS Nord CE की जो Oneplus कंपनी की अपडेटेड फोन्स में से एक है जिसमे लेटेस्ट फीचर्स प्रीमियम लेवल पर मौजूद है।

 

डिस्प्ले – 

यह फोन curved अमोएल्ड डिस्प्ले फीचर्स के साथ HD डिस्प्ले भी शामिल है जो 120Hz refresh rate सपोर्ट करती है। इसका डिस्प्ले गोरिला ग्लास सुरक्षा के साथ मिलता है। डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो अलग ही फील कराता है। बात करे स्क्रीन साइज की तो यह स्मार्टफोन 6.43″ डिस्प्ले के साथ बहुत ही गुडलुकिंग है । 2400 *1080 pixel और 410 ppi का रेजोल्यूशन भी है, जिसमे Videos देखना या Gaming करना बेहद ही खास अनुभव कराता है ।

 

कैमरा क्वालिटी – 

One plus NORD CE 5G का main- rear कैमरा 64 मेगापिक्सल,ultra wide rear कैमरा 8 MP है जो एक बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए बहुत ही शानदार है। बात करे फ्रंट कैमरा की तो 16 MP है। Main कैमरा में 10x zoom शामिल है जो कैमरा को अलग ही लेवल पर ले जाता है।

इस स्मार्टफोन के कैमरे में multifocus, 4k विडियोज, slow motion अन्य फीचर्स भी उपलब्ध है।

 

बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट – 

One plus Nord CE 5G स्मार्टफोन में 4500 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी है जिसकी कैपेसिटी फुल चार्ज में बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

यह फोन 30T plus फास्ट चार्जिंग 5V / 6A का सपोर्ट मिलता है ,यह फोन को कुछ ही पलों में फुल चार्ज कर देता है।

 

स्टोरेज और कैपेसिटी – 

One plus Nord CE 5G स्मार्टफोन अलग अलग वेरिएंट में अवेलबल है जिसका स्टोरेज क्षमता डिफरेंट है जैसे –

6 GB RAM – 128 GB STORAGE

8 GB RAM – 128 GB STORAGE

12 GB RAM -128 GB STORAGE

 

परफॉर्मेंस – 

ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS based on android 11 का सिस्टम अपडेट है।

सॉफ्टवेयर सीपीयू Qualcomm Snapdragon processor 750G 5G शामिल है जो स्मूथ प्रदर्शन और गेमिंग के लिहाज से बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

 

5G कनेक्टिविटी – 

इस स्मार्टफोन को 5G connectivity के साथ सुपरफास्ट इंटरनेट का मजा कहीं भी कभी भी ले सकते हैं।

 

प्राइसिंग ( pricing) –

One plus Nord CE 5G स्मार्टफोन की कीमत बहुत ही कम है यानी कि कम दाम में शानदार फीचर्स है। इसकी कीमत 25000 rs तक हो सकती है।

 

Note :- कृपया मूल्य व फोन की सही जानकारी के लिए official website पर visit करें।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment